शनिवार,13 जुलाई 2024 को आर्य समाज हॉल मुलुंड कॉलोनी, मुलुंड (प.), मुंबई0- 82 में राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था "शब्दाक्षर" के बैनर तले शानदार काव्य संध्या का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपन्यासकार श्रीमती लक्ष्मी यादव जी ने की।मुख्य अतिथि द्वय श्री राम प्यारे सिंह रघुवंशी व श्री एस के सिंह दुर्गवंशी जी ने मंच की शोभा बढ़ाई। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री विनोद ओबेरॉय व आचार्य नागेंद्र शास्त्री जी ने मंच को गरिमा प्रदान की।मुख्य आयोजक वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी श्री पूजा प्रसाद पाण्डेय जी ने सुंदर व्यवस्था व अन्य सहयोग के साथ आशीर्वाद प्रदान किया। मंचीय महानुभावों के अतिरिक्त काव्य प्रस्तुति देने वाले मुख्य कवि/कवयित्री निम्न लोग रहे:- श्री ओम प्रकाश सिंह,श्री नरेंद्र शर्मा "खामोश",प्रो.अंजनी कुमार द्विवेदी,पं. श्रीधर मिश्र,हीरालाल यादव "हीरा",जनाब ताज मो. सिद्दीकी, आनंद पाण्डेय "केवल", संदीप यादव,श्रीमती किरण तिवारी,जितेंद्र कुमार यादव, प्रो.सिंधुवासिनी तिवारी,श्री रवि यादव,श्रीमती सत्यभामा सिंह, आचार्य नागेंद्र शास्त्री जी प्रमुख रहे। प्रस्तुत काव्य संध्या में अनेक श्रोता गणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मंच के संचालन की जिम्मेदारी मैं ("शब्दाक्षर" अध्यक्ष,ठाणे, महाराष्ट्र) अर्थात् लाल बहादुर यादव "कमल" ने निभाई।
काव्यसृजन व ज्ञान सरोवर समाचार पत्र द्वारा आयोजित कविसम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न विशेष संवाददाता,मुम्बई।रा.सा.सा.व सांस्कृतिक न्यास काव्यसृजन व ज्ञान सरोवर समाचार पत्र के संयुक्त तत्वावधान में मैक्स लाईफ इंश्योरेंस लिंक रोड,मुलुंड पश्चिम के सभागार में हौंसिला प्रसाद"अन्वेषी" जी की अध्यक्षता में एक शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन श्री पूजा प्रसाद पाण्डेय (सम्पादक ज्ञान सरोवर समाचार पत्र) द्वारा किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में संगीतकार दीपक गोहिल जी कार्यक्रम के अंत तक विराजमान रहे।विशिष्ट अतिथि विनोद ओबेराय जी व राजेन्द्र मर्दाने जी की गरिमामय उपस्थिति में श्री अमित शिवकुमार दुबे जी ने संचालन का कार्य शानदार तरीके से किया।संचालन में हास्य का पुट देकर श्री दुबे जी ने श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी। महानगर के प्रख्यात कवि पं.जमदग्निपुरी,अवधेश विश्वकर्मा"नमन",कल्पेश यादव,"आत्मिक" श्रीधर मिश्र,नरेन्द्र शर्मा "खामोश”, "हौंसिला प्रसाद"अन्वेषी",कवयित्री लक्ष्मी यादव जी ने अपनी कसी हुई रचनाएं प्रस्तुत कर सभागार में उपस्थित गणमान्यों को ताली बजाने के लिए विवश कर दिया|पूजा प्रसाद पाण्डेय ने कई गणमान्यों का सम्मान शाल,श्रीफल और पुष्प गुच्छ से किया।जिसमें संगीतज्ञ दीपक गोहिल जी को "ज्ञान सरोवर कलाधर सम्मान"से,विनोद ओबेराय जी को “ज्ञान सरोवर समाज रत्न”से,राजेन्द्र मर्दाने जी को “ज्ञान सरोवर विज्ञान रत्न” से सम्मानित किया गया।अन्य सम्मानित अतिथियों में श्री बाबूराम चौधरी जी आध्यात्मिक प्रचारक,राजेश उपाध्याय जी मैक्स लाईफ इंश्योरेंस मुलुंड पश्चिम के ब्रांच मैनेजर,रवीन्द्र अग्रवाल जी,सामाजिक कार्यकर्ता,लालचंद्र यादव जी सामाजिक कार्यकर्ता,व डॉ.सचिन जी का सम्मान आदर पूर्वक किया| अध्यक्षीय उद्वोधन में अन्वेषी जी ने अयोजक व कवियों पर अपनी सूक्ष्म दृष्टि से अवलोकन करते हुए गहनतापूर्ण विवेचना रखी।खचाखच भरा सभागार आयोजन की सफलता की गवाही दे रहा था।अंत में पं.जमदग्निपुरी ने आभार प्रकट किया और आयोजन के समापन की घोषणा की।